जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित विद्यापति नगर में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान 32 फीट प्रतिमा में आग लग गई. आतिशबाजी के दौरान चिंगारी निकलकर प्रतिमा में जा गिरी जिससे प्रतिमा पूरी तरह से जल गई. विसर्जन में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार देर शाम विद्यापतिनगर से सरस्वती पूजा का विसर्जन जुलुस निकला था. विसर्जन में आतिशबाजी हो रही थी. एक युवक ने आतिशबाजी की जिससे निकली चिंगारी प्रतिमा में जा गिरी. मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा. इस घटना से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है पर प्रतिमा पूरी तरह जल गई.
इसे भी पढेः Jamshedpur : चोरी की तीन बाईक और एक स्कूटी के साथ तीन गिरफ्तार