
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत बुरूडीह पंचायत के बडडीह गांव निवासी वृहस्पति मंडल को राष्ट्रीय सूड़ी समाज के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह घोषणा समाज के प्रदेश महामंत्री प्रकाश मंडल ने की और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए संगठन को नई ऊर्जा देने की अपील की. नियुक्ति के अवसर पर प्रकाश मंडल ने कहा कि समाज की ताकत उसके संगठित युवा वर्ग में है. उन्होंने वृहस्पति मंडल को शुभकामनाएं देते हुए युवा मोर्चा के विस्तार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही, समाज के युवाओं को संगठित कर सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वृहस्पति मंडल ने अपने मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने युवाओं को समाजसेवा की मुख्यधारा से जोड़ने और संगठन के उद्देश्यों को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: 25 साल से जर्जर है चिड़िया माइंस की सड़क: क्या कभी सुधरेंगे हालात