
गम्हरिया: गम्हरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण रेलवे स्टेशन के पास स्थित भीतरी अंडरग्राउंड रेलवे पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया। जलजमाव के कारण दिनभर आवागमन ठप रहा, जिससे आम लोगों, विशेषकर गांवों से आने-जाने वाले कामगारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
पुल में जमा पानी के कारण आसपास के कई गांवों के श्रमिक अपने कार्यस्थलों तक नहीं पहुंच सके। इससे उनकी दैनिक आजीविका प्रभावित हुई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और रेलवे से स्थायी समाधान की मांग की है।
विदित हो कि रेलवे द्वारा पूर्व में इस जलजमाव की समस्या के समाधान हेतु लाखों रुपये खर्च कर पुल की ढलाई करायी गई थी। कार्य के दौरान कुछ दिनों के लिए आवागमन भी रोका गया था। परंतु अब पुनः जलभराव की स्थिति सामने आने से यह परियोजना महज़ फिजूलखर्ची साबित हो रही है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासनिक योजनाएं कागज़ों तक सीमित रह गई हैं। बारिश के मौसम में हर वर्ष यही स्थिति उत्पन्न होती है, परंतु अब तक कोई स्थायी जलनिकासी व्यवस्था नहीं बन पाई है।
इसे भी पढ़ें : Adityapur: नदियों के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई चिंता, शेल्टर होम की हुई जांच – माइकिंग से दी जा रही चेतावनी