
घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के आसना पंचायत के महताम गांव के उपर टोला में सोमवार को आग की भीषण घटना सामने आई. इस हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक विरचांद सिंह का पूरा घर जलकर राख हो गया. आग इतनी भयावह थी कि लाख प्रयासों के बावजूद ग्रामीण घर का एक भी सामान नहीं बचा सके.
लाखों की संपत्ति स्वाहा, प्रशासनिक मदद का इंतजार
हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते आग ने पूरे गांव को अपनी चपेट में नहीं लिया. विरचांद सिंह का परिवार भी किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. इस आगजनी में परिवार को एक लाख रुपये नगद समेत करीब सात से आठ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. घटना की सूचना मिलते ही घाटशिला पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था. इसके बावजूद दमकल कर्मियों ने जलते घर पर पानी डालकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया.
आग लगने के कारणों से अनजान परिवार
अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिवार के सदस्यों को भी नहीं पता कि आग कैसे लगी. फिलहाल प्रशासन और ग्रामीण इस आपदा से प्रभावित परिवार की मदद के प्रयास में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी और 5 साल के बेटे की गला रेतकर की हत्या, पति गिरफ्तार