- महिला सशक्तिकरण और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर दिया जोर
घाटशिला : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपना जनसंपर्क अभियान और तेज कर दिया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गालूडीह और धालभूमगढ़ में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कमल का फूल केवल चुनाव चिह्न नहीं, बल्कि यह विकास, विश्वास और महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में अभूतपूर्व अवसर प्राप्त हुए हैं। उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, मातृ वंदना योजना और पीएम आवास योजना जैसी नीतियों ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : “हेमंत सोरेन आदिवासी नेतृत्व को महत्व नहीं देते” — घाटशिला में बोले बाबूलाल मरांडी
मातृ वंदना और उज्ज्वला योजना के जमीनी प्रभाव की समीक्षा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस पारदर्शिता और जनकल्याण के सिद्धांत पर कार्य किया है, उससे देश की जनता में विश्वास और सशक्तिकरण की भावना मजबूत हुई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दें और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को मजबूत समर्थन दिलाएं। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जो महिलाओं में राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता बढ़ने का संकेत देती है।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : “घाटशिला बदलाव के लिए तैयार” — कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलीं गीता कोड़ा
राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर सामाजिक विश्लेषण
सभा को संबोधित करते हुए हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने क्षेत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि स्थानीय योजनाओं में पारदर्शिता और पात्रता निर्धारण को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसांख्यिकीय और सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए सभी स्तरों पर प्रशासनिक सतर्कता जरूरी है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, विधायक शत्रुघ्न महतो सहित जिला और मंडल इकाई के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।