- जुगसलाई विधायक ने कहा — यह चुनाव धनबल और जनबल के बीच, जनता देगी विकास के पक्ष में फैसला
- विधायक का आह्वान — तीर-धनुष पर वोट देकर झारखंड की अस्मिता और विकास को मजबूत करें
घाटशिला : घाटशिला जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी इन दिनों घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं और झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनसे जनता लाभान्वित हो रही है। विधायक ने कहा कि घाटशिला की जनता के दिलों में स्व. रामदास दा बसे हैं, और वे 11 नवंबर को वोट देकर उनके पुत्र सोमेश सोरेन को विजयी बनाएंगे, जो सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : झामुमो शहरी प्रभारियों ने तेज किया जनसंपर्क अभियान, सोमेश चंद्र सोरेन की विजय सुनिश्चित करने का आह्वान
मंगल कालिंदी बोले — जनता विकास के पक्ष में है, भावनात्मक जुड़ाव झामुमो की सबसे बड़ी ताकत
मंगल कालिंदी ने कहा कि यह चुनाव धनबल और जनबल के बीच की लड़ाई है, जिसमें जनबल की जीत तय है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधी दल जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं, जबकि झामुमो लोगों की भलाई और विकास के संकल्प के साथ मैदान में है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर झामुमो के तीर-धनुष छाप पर वोट देकर क्षेत्र के विकास को गति दें।