- मानवता की मिसाल और संवेदनशील पहल बनी चर्चा का विषय
गुवा : गुवा थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में बेसहारा बच्चों की मदद के लिए कांग्रेस युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी ने सराहनीय पहल की है। जानकारी के अनुसार, इन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं और वे लंबे समय से खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे थे। हाल ही में बारिश के दिनों में उनका घर पूरी तरह ढह गया था, जिससे उनकी स्थिति और भी दयनीय हो गई थी। बच्चों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सलीम कुरैशी ने स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों से लगातार संपर्क साधा। उनकी मेहनत रंग लाई और बच्चों को न केवल सुरक्षित घर मिला बल्कि उनके भोजन और पढ़ाई-लिखाई की भी व्यवस्था की गई।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: ईचडाशोल समिति की तैयारियां पूरी, 3.5 लाख की लागत से बन रहा आकर्षक पंडाल
बच्चों की जिंदगी में जागी नई उम्मीद, मिला नया आश्रय
सलीम कुरैशी ने कहा कि समाज में कोई भी बच्चा बेसहारा न रहे, यह सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सक्षम लोगों से अपील की कि ऐसे नेक कार्यों में सहयोग करें, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। स्थानीय ग्रामीणों और समाजसेवियों ने भी उनकी इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि उनकी कोशिश ने बच्चों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। यह उदाहरण बताता है कि संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयास से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।