Gua : मिट्टी का घर गिरने से वृद्धा की दर्दनाक मौत, मुखिया की सास थीं मृतका

  • बारिश से जर्जर दीवार बनी हादसे की वजह, मलबे में दबने से घायल हुई थीं वृद्धा
  • लगातार बारिश से संकट में ग्रामीण, कच्चे मकानों में रहना हो रहा खतरनाक

गुवा : सारंडा के छोटानागरा पंचायत के छोटाजामकुंडिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में “60 वर्षीय वृद्धा सन्मइत कुम्हार” की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनका मिट्टी का कच्चा मकान बारिश के कारण कमजोर हो चुका था। वे घर के अंदर बैठी थीं तभी “अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई” और वे मलबे में दब गईं। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए “मनोहरपुर अस्पताल” ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें राउरकेला रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची बाजार में दिनदहाड़े स्कूटी चोरी, CCTV में कैद वारदात

मृतका, गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू शांडिल की सास थीं। राजू शांडिल ने बताया कि यह हादसा एक “प्राकृतिक आपदा” है, जो पूरी तरह से बारिश और जर्जर निर्माण के कारण हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि “सरकारी मुआवजा योजना” के तहत मृतका के आश्रितों को सहायता दी जाए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, “लगातार बारिश के कारण सारंडा क्षेत्र में कई कच्चे मकान असुरक्षित” हो गए हैं। लोग डर के साए में रह रहे हैं क्योंकि मिट्टी की दीवारें किसी भी समय गिर सकती हैं।

Spread the love

Related Posts

Bahragora: बहरागोड़ा में दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर, दो की हालत गंभीर – ओडिशा रेफर

बहरागोड़ा:  बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के एकताल गांव में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो पुरुष, एक महिला और तीन…

Spread the love

Delhi Blast: पुलवामा में लाल किला ब्लास्ट आरोपी का घर ढहा, परिवार और गांव हैरान

पुलवामा:  लाल किला विस्फोट को अंजाम देने वाले आतंकवादी डॉ. उमर उन नबी का पुलवामा स्थित घर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। उमर के कोइल गांव में बुधवार को माहौल…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *