
सरायकेला: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थाना क्षेत्र स्थित झिमड़ी गांव में शाका नदी पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन की खबरें सामने आई हैं। ग्रामीणों के अनुसार झिमड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे गेट के नीचे और सोना डुगरी इलाके में सफेद पत्थर और आयरन पत्थर निकाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह खनिज राजस्थान के बाजारों में अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इस कारोबार में माफिया के साथ-साथ जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग की मिलीभगत की भी बात कही जा रही है।
पर्यावरण और राजस्व को भारी नुकसान
ग्रामीणों ने चेताया कि इस तरह के अवैध खनन से न सिर्फ राज्य सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। नदियों का स्वरूप बदला जा रहा है, जिससे प्रदूषण और जल स्रोतों पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
सवालों के घेरे में प्रशासन
यह पहला मौका नहीं है जब सरायकेला जिले में अवैध खनन की खबरें आई हों। इससे पहले भी कई बार आयरन ओर, सफेद पत्थर और अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन मामलों में पुलिस और माइनिंग विभाग की भूमिका पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर नहीं मिली है।
ग्रामीणों की माँग – हो निष्पक्ष जांच
झिमड़ी और आसपास के ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो यह क्षेत्र पूरी तरह खनन माफिया के नियंत्रण में चला जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर