
जमशेदपुर: मानगो स्थित सहारा सिटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा घटना में एक बाहरी सब्जी विक्रेता राजू को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह काटकर घायल कर दिया. यह हमला इतना गंभीर था कि उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद सहारा सिटी के निवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है. सोसाइटी के निवासी धीरज झा ने इस घटना की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दी. धीरज झा ने बताया कि कॉलोनी के लोग इतने भयभीत हैं कि अब अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने तक नहीं दे रहे.
प्रशासनिक चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन नगर निगम या पशु विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. यह समस्या अब जनसुरक्षा का प्रश्न बन चुकी है. पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा से समझौता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हाईवा की टक्कर से RAF जवान गंभीर रूप से घायल, बाइक के उड़े परखच्चे – चालक फरार