
गुलदस्ता व शॉल भेटकर केंद्रीय टीम का किया स्वागत
जमशेदपुर : फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन साव पारस एवं महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में केंद्रीय टीम की अगुवाई कर रहे संयुक्त सचिव (भारत सरकार) रविशंकर से मिला. इस दौरान एसोसिएशन ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपकर पीडीएस डीलर्स का बकाया कमीशन दिलवाने की मांग की. साथ ही उन्हें अन्य मांगों से अवगत कराया. संयुक्त सचिव ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही राज्य सरकार से वार्ता कर बकाया कमीशन भुगतान किया जाएगा. साथ ही अन्य मांगों पर विचार का आश्वासन दिया. इससे पहले जमशेदपुर आने पर केंद्रीय टीम के सदस्यों का एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय में स्वागत किया गया. सभी को गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी,पणन पदाधिकारी अरुण कुमार को भी अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गय.
रामार्चा पूजा में शामिल हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के द्वारा बिष्टुपुर स्थित आवास पर आयोजित रामार्चा पूजा में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान विधायक को भी सम्मानित किया गया. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, जिला महासचिव विनोद साव, जिला प्रवक्ता राजकुमार ठाकुर, जिला सचिव पप्पू कुमार,जितेंद्र साव,संगठन सचिव विवेक कुमार गुप्ता, कोर कमिटी सदस्य रामबृक्ष साव,दीपक कुमार, श्याम सुन्दर माहेश्वरी,राजेश कुमार, नीरज कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने BLA नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों से की स्पष्ट अपील