
जमशेदपुर : झारखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने सेविका और सहायिका द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को विषम परिस्थिति में चलाने को अत्यंत ही दुखद घटना बताया। उन्होंने संपूर्ण राष्ट्र में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के साथ घट रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि दुधारू गाय हो गई है । आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका आखिर कब तक शोषण का शिकार बनती रहेगी । सेविका और सहायिका राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा जा रहा है क्या आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका मईया सम्मान योजना पाने वाली महिलाओं से भी कमजोर है । जिन्हें समय पर मिलनेवाला वेतनमान, पोषाहार की राशि, मकान भाड़ा , राज्य सरकार द्वारा बढ़ा हुआ राशि भी लगभग 08 माह से नहीं मिला है। तो हम झारखंड राज्य को कुपोषण मुक्त राज्य बनाने में कैसे कामयाब होंगे ।
वेतनमान और अन्य सभी सुविधाएं दी जाए
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों से जल्द से जल्द बात कर आंगनबाड़ी केन्द्रों की महिला सेविका सहायिका को वेतनमान और अन्य सभी सुविधाएं दी जाए। उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाय ताकि इन शोषित पीड़ित महिला कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति मिल सके और आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहे लूट तंत्र पर लगाम लगाया जा सकें । तभी हम सभी कुपोषण मुक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे और स्वस्थ और विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Jadugora : जादूगोड़ा पुलिस ने केंदाडीह व पुरनापानी में अवैध देशी शराब भट्ठी को किया ध्वस्त