
जमशेदपुर: आज दोपहर टाटानगर स्टेशन से फौजी एंड फ्रेंड्स की टीम “जय हो” के 25 सदस्यीय दल ने थाईलैंड के लिए अपनी छह दिवसीय यात्रा शुरू की. इस यात्रा का उद्देश्य टीम के सदस्यों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है, क्योंकि प्राकृतिक वातावरण में समय बिताना और अच्छे खान-पान के साथ शारीरिक अभ्यास से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होता है.
टीम में शामिल प्रमुख सदस्य और नेतृत्व
जय हो टीम के सदस्य भारतीय सेना के अधिकारियों और सिविलियन परिवारों से हैं. इसमें पी एन राय, डॉक्टर कमल शुक्ला, मंजू शुक्ला, हरेन्दू शर्मा, हिमशिखा शर्मा, तरुण कृष्ण, अरविंद सिंह समेत कई अन्य सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा सिविलियन परिवारों में सच्चिकान्त मिश्रा, अनुपमा मिश्रा, जयप्रकाश पाठक, कृष्णा पाठक, अरविंद कुमार सिंह, पुष्पा रानी, राजकुमार सिंह, विभा सिंह, राम विलास पंडित, आशा रानी, मनोज मण्डल, शम्भू नाथ प्रजापति, बिपिन बिहारी, अविजित लाला जैसे सदस्य भी शामिल हैं. पूरी टीम का नेतृत्व हरेन्दू शर्मा, डॉक्टर कमल शुक्ला और सच्चिकान्त मिश्रा द्वारा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Assembly: विधानसभा में फोन का उपयोग बना विवाद का कारण, सत्र के अंतिम दिन मंत्री का फोन जब्त, क्या है पूरा मामला?
सुरक्षित यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं
यात्रा से पूर्व, पूरी टीम को पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह, मनोज ठाकुर, सतनाम सिंह, महेश जोशी, सुभाष चंद्र महतो और पी के मिश्रा ने पुष्पगुच्छ और मिठाई खिलाकर मंगलमय, सुखमय और सुरक्षित यात्रा की कामना की.
स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने का उद्देश्य
इस यात्रा के दौरान, टीम के सदस्य प्राकृतिक सौंदर्य में समय बिताने और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए कई गतिविधियों में भाग लेंगे. यह पहल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने और जीवनशैली में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधानसभा में गूंजा 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मामला, पूर्णिमा साहू ने की मांग