
जमशेदपुर : झारखंड कौमी एकता मंच और डॉ.आंबेडकर एसीसी, एसटी,ओबीसी, माइनॉरिटी वेलफेयर समिति ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की मूर्ति स्थापना की मांग की है. इस सम्बंध में दोनों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. आप को बता दे की मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा न केवल झारखंड, बल्कि पूरे भारतवर्ष के महान और अद्वितीय व्यक्तित्वों में से एक थे. उनके योगदान को शब्दों में समेटना मुश्किल है. भारतीय संविधान निर्माण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका, झारखंड आंदोलन के प्रति उनका समर्पण, और 1928 के ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान के रूप में देश को गोल्ड मेडल दिलाने में उनकी नेतृत्व क्षमता आज भी हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : कपाली में विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या
मूर्ति झारखंडी समाज के लिए गर्व का प्रतीक होगी – प्रो.असलम मलिक
झारखंड कौमी एकता मंच के मुख्य संयोजक प्रो.असलम मलिक ने कहा कि क्षेत्र में उनके नाम पर एक भव्य मूर्ति स्थापित की जाए. यह मूर्ति झारखंडी समाज के लिए गर्व का प्रतीक होगी और उनके योगदान को इतिहास में अमर बनाएगी. विश्वास है कि जिला प्रशासन और हमारी अबुआ सरकार इस दिशा में शीघ्र और सकारात्मक कदम उठाएगी. प्रतिनिधि मंडल में डॉ.आंबेडकर एसीसी, एसटी,ओबीसी, माइनॉरिटी वेलफेयर समिति से के महासचिव रवींद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री.गणेश प्रसाद,वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र यादव, राजकुमार दास, झारखंड कौमी एकता मंच के प्रो.असलम मलिक, मुख्य संयोजक, ब्रेरना कांडुलना, संयोजिक, नासिर खान, संयोजक अनिमा बोस एवं झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा से हराधन प्रमाणिक शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : DAV चिरिया में बिहार, उडीसा एवं पश्चिम बंगाल की झांकी का हुआ मनमोहक प्रदर्शन