- छठ व्रती और श्रद्धालुओं के बीच सेवा भाव से की गई भोग-प्रसाद की व्यवस्था
जमशेदपुर : कोल्हान पत्रकार एकता मंच ने छठ महापर्व के अवसर पर समाजसेवा की मिसाल पेश की। संगठन ने घाघीडीह सेंट्रल जेल के समीप स्थित छठ घाट तालाब के पास सेवा शिविर लगाकर व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच खीर, चाय और बिस्किट का वितरण किया। सोमवार की शाम से ही संगठन के पदाधिकारी सेवा शिविर की तैयारी में जुटे रहे। रातभर जागकर आयोजन स्थल को सजाया गया ताकि व्रतियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : पढ़ाई, कमाई और दवाई चौपट, जनता बदलाव को तैयार – देवेन्द्र नाथ महतो
मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही खीर वितरण की शुरुआत की गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस भक्ति और सेवा से भरे आयोजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव सुनील पांडेय, सलाहकार विजय कुमार, संरक्षक गोविंदा पति, छठ घाट समिति के आनंद कुमार सिंह और स्थानीय निवासियों की भूमिका सराहनीय रही। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं ने संगठन के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की।