जमशेदपुर: मानगो नगर निगम चुनाव को लेकर विरोध तेज हो गया है। संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में असंवैधानिक रूप से नगर निगम का गठन और चुनाव कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है।
समिति ने पत्रकारों के माध्यम से बताया कि इस मामले को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को विरोध पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला। समिति का कहना है कि अब वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।
संघर्ष समिति ने एक आम सभा बुलाने का फैसला किया है। इसमें माझी बाबा, बुद्धिजीवी और आदिवासी समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे। समिति अध्यक्ष का कहना है कि “सरकार किसी की नहीं होती, अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई खुद लड़नी पड़ती है।”
माझी बाबा ने कहा कि नगर निगम का गठन शुरू से ही गलत था क्योंकि यहां बाहर से आकर लोग बसे हैं। अब चुनाव कराए जा रहे हैं, लेकिन हम इसे हर हाल में रोकेंगे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: विधायक जयराम महतो की तबीयत अचानक बिगड़ी, सभी कार्यक्रम किए रद्द