
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने जिला 3250 स्तरीय टीबी जागरूकता और रोकथाम पर आधारित सेमिनार ‘इंडिया सेंस टीबी’ का सफल आयोजन किया. यह सेमिनार बिश्बुपुर स्थित होटल अल्कोर में आयोजित हुआ, जिसमें रोटरी जिला गवर्नर (3250) रोटेरियन बिपिन चाचान और फर्स्ट लेडी रोटेरियन शिल्पी चाचान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस आयोजन में 20 रोटरी क्लबों के 120 से अधिक सदस्य, चिकित्सा विशेषज्ञ और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की मुख्य बातें
सेमिनार का उद्घाटन रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन शुभ्रजीत बसु ने स्वागत भाषण के साथ किया. जिला सह अध्यक्ष (टीबी जागरूकता) डॉ. तमाल देब ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. मुंबई से आए पीपीजी डॉ. बालकृष्ण इनामदार ने रोटरी की टीबी उन्मूलन में भूमिका पर विस्तार से चर्चा की, जबकि प्रो. डॉ. नारायण मिश्रा ने जागरूकता बढ़ाने के सरल तरीकों पर जोर दिया.
नाटक के माध्यम से टीबी का संदेश
कार्यक्रम के दौरान ‘रिटर्न्स फ्रॉम डूम’ नामक नाटक का मंचन किया गया, जिसने टीबी की पहचान और उपचार के महत्व को प्रभावी तरीके से दर्शाया. नाटक ने दर्शकों को टीबी के प्रति जागरूक किया और इसके इलाज को लेकर सकारात्मक संदेश दिया. सेमिनार का समापन रोटरी फाउंडेशन सम्मान समारोह के साथ हुआ. इस मौके पर रोटेरियन मनीष जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अंत में, रोटरी दिवस के अवसर पर सभी क्लबों ने एकता और सेवा के प्रतीक के रूप में एक केक काटा.
कुल मिलाकर, यह सेमिनार टीबी मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी. रोटरी क्लब के इस प्रयास ने न केवल टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए समाज को एकजुट करने की दिशा में भी कदम उठाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारी वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का एक्शन शुरु, बर्मामाइंस में नो पार्किंग में खड़े वाहनों में चिपकाया नोटिस