Jamshedpur: शाकंभरी माता का वार्षिक महोत्सव, सामूहिक मंगलपाठ और भजनों की बौछार से गूंजा अग्रसेन भवन

Spread the love

जमशेदपुर: साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में सोमवार को श्री शाकंभरी माता का ग्यारहवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सामूहिक मंगलपाठ का आयोजन भी किया गया. शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत पूजा-अर्चना एवं ज्योत प्रज्जवलित करने से हुई. यजमानों के रूप में निशा-सुभाष सोंथालिया, सरिता-विनोद सोंथालिया, मंजू-विजय सोंथालिया और प्रीति-नवीन कांवटिया ने संयुक्त रूप से माता की पूजा की.

 

भव्य पूजा और भजनों का कार्यक्रम
पूजा का संचालन चंदन पंडित ने किया, जिन्होंने सभी को रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया. घर में बनाए गए केक को प्रसाद स्वरूप माता को भोग लगाया गया. इस शुभ अवसर पर 251 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में माता का मंगलपाठ किया. स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा मोनु ने मंगलपाठ के साथ-साथ भजनों की शानदार प्रस्तुति भी दी. इस धार्मिक अनुष्ठान में मंगल पाठ, भजन, भव्य दरबार, ज्योत प्रज्जवलित और छप्पन भोग की व्यवस्था की गई, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी.

 

श्रद्धालुओं का भक्ति भाव
इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए. महोत्सव में सहयोग करने वाले समाज के कई गणमान्य लोगों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गजानंद आज पधारो जी शाकंभरी मैया की मंगल आनंद बरसाज्यो जी… श्री गणेश वंदना से हुई. मंगल पाठ और भजनों का कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू हुआ, जो रात दस बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ.

 

मनमोहक भजन प्रस्तुतियां
भजन गायक मनोज शर्मा मोनु ने माता का गुणगान करते हुए “लाया थारी चुनरी कर लो मॉ स्वीकार…”, “देखो जरा भाई देखो जरा आज शाकम्भरी माँ सिंह पर चढ़ आई है…” और “हर महिने मईया जी हम ज्योत जलायोंगें…” जैसे भजनों की प्रस्तुति की. इन भजनों पर भक्तों ने नृत्य भी किया, जिससे पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया.

 

आयोजन की सफलता में योगदान
इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में नीतु-संदीप हरनाथका, मनीषा-नितेश कांवटिया, श्यामा-शैलेश कांवटिया और अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा. संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका, उपाध्यक्ष सविता सोंथालिया, सचिव मनीषा कांवटिया और कार्य समिति प्रमुख सरिता सोंथालिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: टाटा मोटर्स Convey Union की न्याय की पुकार, ADM एवं SDO से की मुलाकात


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: पप्पू सरदार ने आयोजित किया ‘महा अवतार नरसिंह’ का विशेष शो, मंदिर में तब्दील हुआ मिराज सिनेमा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सावन की पावन बेला में शुक्रवार को गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल एक भक्ति-संगीत से सराबोर हो उठा, जब ‘महा अवतार नरसिंह’ फिल्म का एक विशेष शो…


Spread the love

medical science : 30 साल पहले फ्रीज किए गए एम्ब्रियो से लंदन में हुआ बच्चे का जन्म

Spread the love

Spread the loveलंदन : लंदन में करीब 30 साल पहले फ्रीज किए गए एक एम्ब्रियो (embryo) से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है. यह मामला केवल विज्ञान की एक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *