
जमशेदपुरः 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर बारीडीह शिव मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के मुकुटधारी सिंह ने ध्वजारोहण किया. मौके पर लोगों को संबोधितकरते हुए कहा कि सरहदों की रक्षा में शहीद हो जाना परम सौभाग्य होता है जो सिर्फ एक सैनिक को उसके भाग्य से प्राप्त होता है और तिरंगा उसी शान से लहराता है.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur: वर्कर्स कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा
भारत के लिए शहीद होने वाले दीवानों को नमन करते हुए कहा की हमे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत से स्वर्णिम भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ाना है. इस अवसर पर मुख्य रुप से वरुण कुमार,महामंत्री आशीष झा, शिव मंदिर अध्यक्ष बृज किशोर सिंह,सुधीर,अविनाश झा,आशोक कुमार सिंह,सतीश झा,रवि शुक्ला ऋषि अभय कुमार सिंह पुजारी एवं शिव मंदिर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.