
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपने पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी. चेंबर भवन में सैकड़ों व्यवसायी और उद्यमियों ने अशोक भालोटिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी.
चेंबर भवन में उमड़ा व्यवसायियों का सैलाब
अशोक भालोटिया के पार्थिव शरीर को जब चेंबर भवन लाया गया, तो वहां चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, विजय मेहता, निर्मल काबरा, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव अंशुल रिंगसिया, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया सहित सैकड़ों व्यवसायी और सदस्य मौजूद थे. उन्होंने अश्रुपूर्ण विदाई देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की.
अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों की संवेदनाएं
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने अपने संबोधन में कहा कि अशोक भालोटिया ने चेंबर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वे न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि एक नेक समाजसेवी भी थे. उनके निधन से व्यवसायी समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.
पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया ने कहा कि भालोटिया एक सरल ह्रदय और उद्यमी हितैषी व्यक्ति थे. उनके निधन से चैम्बर परिवार ने अपना मार्गदर्शक खो दिया है.
अशोक भालोटिया का योगदान
अशोक भालोटिया ने चेंबर के कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और 2017 से 2021 के बीच लगातार दो सत्रों तक अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं. उनके नेतृत्व में चेंबर ने कई नई उपलब्धियां हासिल कीं. व्यवसायी हित में उनके किए गए कार्यों को सदैव याद किया जाएगा.
व्यापक उपस्थिति और अंतिम विदाई
इस अवसर पर संदीप मुरारका, अभिषेक काबरा, अजय कुमार भालोटिया, दीपक चेतानी, हर्ष अग्रवाल, इन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, कौशिक मोदी, मनीष गोयल, मोहित मूनका, पवन कुमार नरेडी, रोहित अग्रवाल, सौरव संघी सन्नी, उमेश खीरवाल, विष्णु गोयल, सीए राजू बाबू, कमल किशोर अग्रवाल, अरुण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी और उद्यमी उपस्थित थे. सभी ने अशोक भालोटिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: स्पेशल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने Tata Motors Workers Union पहुंची चेशायर होम