जमशेदपुर: सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंकों की जांच कर रही टीम ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी। बीते सप्ताह निरीक्षण के दौरान कुछ अनियमितताएँ मिलने के बाद दोनों संस्थानों की दोबारा समीक्षा की गई।
सदर अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक का निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल और ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम ने किया। दोनों अधिकारियों ने रिकॉर्ड, जांच रजिस्टर और रक्त परीक्षण की प्रक्रियाओं की गहन पड़ताल की। टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दी है।
वहीं, एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की जांच टीम में अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान और ड्रग विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर गौरव कुमार शामिल थे। इन दोनों अधिकारियों ने भी दस्तावेज़ों और टेस्टिंग सिस्टम की विस्तार से समीक्षा की और संयुक्त रिपोर्ट विभाग को सौंप दी।
अब केवल ELISA किट से होगी जांच
जांच टीम ने पाया कि फिलहाल ब्लड बैंक में सामान्य किट से जांच की जा रही थी। इस पर अधिकारियों ने तत्काल निर्देश जारी किए कि अब से केवल ELISA किट का ही उपयोग किया जाए। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि एलाइजा किट की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि रक्त जांच की गुणवत्ता और सुरक्षा पर कोई समझौता न हो।
अधिकारियों ने बताया कि जांच का उद्देश्य ब्लड बैंक संचालन को पूर्ण रूप से मानक और पारदर्शी बनाना है, ताकि रक्त संक्रमण से जुड़ा कोई जोखिम न रहे। स्वास्थ्य विभाग अब जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: MGM अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू, बनी तीन सदस्यीय समिति