
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में स्थित अशोक सेवा सदन में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापारी अरुण बाकरेवाल भी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया. इस दौरान अतिथियों ने शिविर के आयोजन पर अशोक अग्रवाल को बधाई दिया.
80 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

शिविर में करीब 80 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जीके अग्रवाल, तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता कुमारी ने मरीजों की जांच की. अशोक अग्रवाल ने बताया कि सेवा सदन की ओर से प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिससे गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके. मौके पर सुंदर नगर दुर्गा पूजा कमेटी के तमाम सदस्य तथा स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : चाईबासा से टाटा आ रहा स्कॉर्पियो कुजू पुल के समीप पलटा, एक की मौत, तीन घायल