
जमशेदपुर: जमशेदपुर के होटल गंगा रिजेंसी में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और प्रदेश सचिव सह पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि 25 मई 2025 को दोपहर 3 बजे से साकची में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, राज्यसभा सांसद गुरमीत सिंह सप्पल, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री राधाकृष्णन किशोर, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सहित कई राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
घर-घर चलाया जा रहा निमंत्रण अभियान
रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड, मंडल, पंचायत और वार्ड स्तर पर घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है. सूचना प्रसारण हेतु बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं. हर समाज के प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी इस रैली में आमंत्रित किया गया है. राकेश तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान पर निरंतर हमले कर रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी इस रैली के माध्यम से जनता को जागरूक कर रही है. रैली की सफलता हेतु संगठन विभाग के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. प्रेस वार्ता में आनन्द बिहारी दुबे और राकेश तिवारी के साथ-साथ एल.बी. सिंह, राकेश साहू, राजेश चौधरी, विनोद यादव, प्रमोद मिश्र, संगीता ओझा और हरिहर प्रसाद भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अतिक्रमण की गिरफ्त में साकची बाजार तोड़ रहा है दम – कब जागेगा प्रशासन?