Jamshedpur: गोलमुरी में महिला से पर्स छिनतई, गिरकर गंभीर रूप से घायल — बाइक सवार बदमाश फरार

जमशेदपुर:  गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट काली मंदिर के पास शनिवार देर रात एक महिला से पर्स छिनतई की घटना हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने चलते-चलते महिला के हाथ से पर्स झपट लिया, जिसके दौरान महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना रात करीब 10.50 बजे की है, जब परसुडीह के नामोटोला दुर्गाबाड़ी निवासी अनिता शर्मा अपने पति कैलाश शर्मा और पुत्र के साथ मायके से लौट रही थीं।

घटना उस समय घटी जब उनकी बाइक टिनप्लेट काली मंदिर के पास पहुंची ही थी। तभी पीछे से आ रहे दो अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। बाइक चालक ने अपने साथी से पर्स छीनने को कहा और पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर अनिता का पर्स खींच लिया। अनिता पर्स को पकड़े रहीं, लेकिन जोरदार खींच के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़ीं। गिरने से उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं।

घटना के दौरान अनिता का पुत्र बाइक पर ही पीछे बैठा था। उसने तुरंत पिता को बताया कि “मम्मी गिर गई हैं।” यह सुनते ही कैलाश शर्मा ने बाइक रोकी और पीछे जाकर देखा तो अनिता सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी थीं। उन्हें उठाकर तुरंत टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उन्होंने गोलमुरी थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

अनिता के पर्स में लगभग 7–8 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जिन्हें बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बदमाशों की बाइक की तस्वीर खींच ली। तस्वीर में स्पष्ट दिख रहा है कि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी।

पुलिस ने तस्वीर को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 

 

इसे भी पढ़ें : 

Chandil: नीमडीह में रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन जारी, प्रशासन के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *