सुबह 6 बजे शुरू हुई तलाशी, भारी मात्रा में मिले नकद और सोने के आभूषण
रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की। धनशोधन के एक मामले में यह छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। ईडी टीमों ने घरों, दफ्तरों, टोल प्लाज़ा और चेक पोस्ट सहित 40 से अधिक परिसरों की तलाशी ली। सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया।
![]()
PMLA के तहत कार्रवाई, नकद और सोना बरामद
अधिकारियों के अनुसार छापेमारी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। कई ठिकानों से नकद और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।छापेमारी से जुड़ी तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ब्रीफकेस और बैगों में 500-500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां भरी पड़ी हैं. . इसके अलावा, बड़ी मात्रा में सोने की ज्वैलरी भी बरामद हुई है. यह कार्रवाई कोयला चोरी, अवैध खनन और तस्करी से हुए करोड़ों रुपये के सरकारी नुकसान से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
झारखंड में 18 जगहों पर छापेमारी
झारखंड में लगभग 18 परिसरों की तलाशी ली जा रही है।
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक छापेमारी जिन लोगों के ठिकानों पर केंद्रित है, उनमें—
अनिल गोयल
संजय उद्योग
एल.बी. सिंह
अमर मंडल शामिल हैं। इन पर अवैध कोयला कारोबार और बड़े पैमाने पर हेराफेरी में शामिल होने का आरोप है।
पश्चिम बंगाल में 24 परिसरों पर कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हुगली और कोलकाता जिलों में करीब 24 स्थानों पर छापेमारी जारी है।
अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है, उनमें—
नरेंद्र खड़का
युधिष्ठिर घोष
कृष्णा मुरारी कयाल
चिन्मयी मंडल
राजकुशोर यादव आदि शामिल हैं।
ये स्थान अवैध खनन, कोयले के परिवहन और भंडारण से जुड़े होने की आशंका पर कवर किए गए हैं।