पोटका : वैष्णव समाज की बैठक मंगलवार को तेंतला रिसोर्ट में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता हलधर दास ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए समाज हित में झारखंड बैष्णव (वैरागी) समिति का गठन किया गया. नई केंद्रीय समिति में अध्यक्ष फणिभूषण दास, संरक्षक कंचन दास, संयोजक हलधर दास, महासचिव संजय कुमार दास, उपाध्यक्ष गोपीनाथ दास, सागर दास, निर्मल दास व विजय दास, संयुक्त सचिव निकुंज दास, जयदेव दास, अनुप दास, केंद्रीय सदस्य के रूप में सनातन दास, राकेश कुमार दास, मनोज दास, विवेक दास को मनोनीत किया गया.
इसे भी पढ़ें : रंभा शैक्षणिक संस्थान ने मकर पर्व पर ग्रामीणों के बीच किया कंबल वितरण
समिति सदस्यता अभियान शुरू करेगी
बैठक में निर्णय लिया गया कि नई समिति समाज हित में काम करेंगी. सर्वप्रथम पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंड में समिति का गठन किया जाएगा. समिति सदस्यता अभियान शुरू करेगी. उच्च शिक्षा हेतु गरीब बच्चों को बिना ब्याज का ऋण मुहैया कराया जाएगा। नई समिति का लोगो और पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा. समिति में उम्र सीमा 50 वर्ष से नीचे के युवाओं को जोड़ा जाएगा। अंत में समिति के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : जिला परिवहन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पर टेम्पो चालकों को किया जागरूक