
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर आप विधायकों को रिश्वत की पेशकश के आरोपों की जांच करने शुक्रवार को एसीबी की एक टीम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची तो विरोध शुरु हो गया. उल्लेखनीय है कि आप नेताओं द्वारा बीजेपी पर आप के विधायकों को रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया गया था. वहीं बीजेपी ने आरोप को निराधार बताते हुए इसकी खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर दिल्ली के उप राज्यपाल से पूरे मामले की जांच कराने कि मांग की. वहीं एलजी के प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया है. अरविंद केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने कहा कि जांच या तलाशी के लिए किसी के आवास में प्रवेश करने के लिए संबंधित एजेंसी के पास ऐसा करने का लिखित आदेश होना चाहिए.
इसे भी पढ़ेः Rajasthan: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार पर लगाए जासूसी व फोन टेप करने के आरोप
ऋषिकेश कुमार ने कहा कि कानूनी आदेशों के बिना किसी की घऱ में प्रवेश करना गैरकानूनी है. एसीबी के अधिकारी बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज के जांच करने पहुंच गए. जांच एजेंसियां मजाक बनकर रह गई हैं. वहीं आप लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा कि बीजेपी के निर्देश पर यहां सुरक्षा कक्ष में बैठे एसीबी अधिकारियों के पास यहां तलाशी लेने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है. वहीं नासियार ने कहा एसीबी के अधिकारियों को इस बात की जानकारी बी नहीं है कि संजय सिंह बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पहले से ही एसीबी कार्यालय में मौजूद हैं.