Jamshedpur: तुलसी भवन में साहित्यिक प्रतिभाओं का जलवा, माधुरी और नित्या को मिला पहला स्थान

जमशेदपुर:  तुलसी भवन में आयोजित तुलसी जयंती समारोह के तहत हुए निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. प्रतियोगिता में शहर के कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

महाविद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता में जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज की स्नातकोत्तर छात्रा माधुरी कुमारी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं विद्यालय स्तर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा की कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी नित्या ने पहला स्थान हासिल किया.

माधुरी कुमारी शर्मा
कुमारी नित्या

 

महाविद्यालय स्तर पर गीता कुमारी (ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन) को द्वितीय तथा कुमारी निशा (जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी) और रूपा कुमारी (डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मिला. शुभम कुमार (अरका जैन यूनिवर्सिटी) और श्रुति कुमारी (कोऑपरेटिव कॉलेज) को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.

विद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता में लावण्या चतुर्वेदी (शिक्षा निकेतन, टेल्को) और अमृता वर्मा (डीबीएमएस हाई स्कूल, कदमा) को द्वितीय स्थान जबकि दीया सिन्हा (ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल, मानगो) और विनीत कुमार (एडीएल सनसाइन स्कूल) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अंशु कुमारी, नव्या, स्मिता कुमारी सिंह और आलीशा परवीन को प्रोत्साहन पुरस्कार से नवाज़ा गया.

भाषण प्रतियोगिता में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की ऋतु कुमारी अव्वल रहीं. द्वितीय स्थान पर प्रीति कुमारी (केपीएस बर्मामाइंस) और प्रिंस राज (सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल) रहे. आर्दिका चंद्रा (डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल) और रूप शिखा (बीएसएसएम प्रवण चिल्ड्रेन वर्ल्ड) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया.

प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वालों में टी. उत्कर्ष, कृति कुमारी, अंशिका कुमारी और क्षितिज प्रभाकर शामिल रहे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: नशे के खिलाफ जागा सिस्टम, अब एक कॉल से मिलेगी मदद

Spread the love

Related Posts

Saraikela: किराना दुकान में चोरी का राज खुला, तीन आरोपी गिरफ्तार

सरायकेला:  राजनगर थाना पुलिस ने किराना दुकान में हुई चोरी का सफल खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना सामने आने के बाद दुकान मालिक…

Spread the love

Jamshedpur: टेल्को पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार

जमशेदपुर:  टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफिट मैदान के पास पुलिस को बड़ी सफलता मिली। टाइगर मोबाइल में तैनात जवान तबरेज़ आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *