
जमशेदपुर : ओडिशा से रांची की ओर जा रही महालक्ष्मी नामक यात्री बस गुरुवार तड़के एक हादसे का शिकार हो गई। बस जमशेदपुर से सटे भिलाईपड़ाही (एनएच-33) के पास अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से एमजीएम अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास ने जानकारी दी कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद आ गई थी, जिससे वह बस पर नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई।फिलहाल पुलिस ने बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 21 जुलाई को होगा भव्य भजन संध्या, प्रख्यात भजन गायक रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक देंगे प्रस्तुति