Press Club of Seraikela-Kharsawan का चुनाव सम्पन्न, मनमोहन सिंह राजपूत तीसरी बार निर्विरोध बने अध्यक्ष

Spread the love

सरायकेला: खरसावां जिला के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के सत्र 2025-27 के लिए शनिवार को तीन पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर मनमोहन सिंह राजपूत लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने गए. कोषाध्यक्ष पद के लिए भी संजीव कुमार मेहता निर्विरोध निर्वाचित हुए.

महासचिव पद पर प्रमोद सिंह ने मोहम्मद रमजान अंसारी को हराया
महासचिव पद को लेकर जारी गतिरोध के बाद बैलेट पेपर के जरिए चुनाव हुआ. कुल 52 पत्रकारों ने भाग लिया जिसमें 51 मत गिने गए. प्रमोद सिंह को 30 वोट मिले जबकि निवर्तमान महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी 21 वोटों से चुनाव हार गए. इस तरह पहली बार प्रमोद सिंह महासचिव पद पर निर्वाचित हुए.

चुनाव प्रक्रिया में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भूमिका
चुनाव जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संपन्न हुआ. नोडल अधिकारी के रूप में अविनाश कुमार, दंडाधिकारी के रूप में विजय पॉल और पर्यवेक्षक के रूप में एमडी दिलदार अंसारी, संतोष कुमार तथा के दुर्गा राव उपस्थित थे. चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ.

अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत का संवाद: पत्रकारों की जीत
तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि पूरे जिले के पत्रकारों की जीत है. उन्होंने कहा कि दो कार्यकाल में कई उपलब्धियां मिलीं और अब शेष कार्यों को पूरा करने का समय है. पत्रकार नगर की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्लब से जुड़े पत्रकारों को जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. उन्होंने सभी पत्रकारों से सदस्यता लेकर संगठन को मजबूत करने की अपील की.

हार मानने के बाद रमजान अंसारी का उदात्त संदेश
पूर्व महासचिव मोहम्मद रमजान अंसारी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि संगठन को उन्होंने शून्य से शिखर तक पहुंचाया है. उन्होंने संगठन में कभी भेदभाव नहीं होने दिया. उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली और पूरी टीम को संगठन की ऊंचाई के लिए शुभकामनाएं दीं. उनका कहना था कि संगठन के लिए उनका समर्पण जारी रहेगा.

नए महासचिव प्रमोद सिंह की प्रतिक्रिया: पत्रकारों के सुख-दुख में साथ
महासचिव पद पर निर्वाचित होने के बाद प्रमोद सिंह ने कहा कि सभी पत्रकारों ने जो आस्था और विश्वास दिखाया है, उसका वे सम्मान करेंगे. वे पत्रकारों के हर सुख-दुख में दिन-रात खड़े रहेंगे और हर हाल में उनके हित की बात करेंगे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur: ‘कसक’ की गूंज कोलकाता तक, गीता थिएटर को मिला दोहरा सम्मान


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: उपायुक्त के निर्देश पर एक्शन में आई खनन टास्क फोर्स, तीन वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए खनन टास्क फोर्स ने सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान…


Spread the love

Adityapur: दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का त्वरित एक्शन

Spread the love

Spread the loveआदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई पुलिस कार्रवाई में एक जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. यह मामला आदित्यपुर-गम्हरिया सरकारी स्कूल के समीप घटित…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *