
मैट्रिक के 19537 व इंटर के 13907 परीक्षार्थी परीक्षा में हो रहे शामिल.
देवघर : जिले के 75 केंद्रों में मंगलवार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है. पहली पाली में मैट्रिक की हुई और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो रही है. देवघर अनुमंडल में 40 और मधुपुर अनुमंडल में 35 केंद्रों पर मैट्रिक के 19537 और इंटर के 13907 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. दोनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज की परिधि के अन्तर्गत धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Chakulia : विधायक ने किया मदरसा का निरीक्षण, किताब और कलम देकर बच्चों का हौंसला बढ़ाया
उल्लघंन करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी
डीसी विशाल सागर देवघर के एसडीओ रवि कुमार मधुपुर के एसडीओ राजीव कुमार, जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्रों की औचक जांच कर रहे हैं. डीसी विशाल सागर ने बताया कि परीक्षा की गोपनीयता को प्रभावित करने से संबंधित कोई भी कागज पत्र या अन्य सामग्री वितरण नहीं करेंगे. साथ ही, कोई भी व्यक्ति अग्नेयास्त्र एवं घातक हथियार के साथ भ्रमण नहीं करेंगे. परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी वर्जित रहेगा. आदेश का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए कु 47,636 विद्यार्थी