
घाटशिला बीडीओ से शिकायत करने प्रखंड मुख्यालय पहुंची महिलाएं
घाटशिला : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना इन दिनों खूब चर्चा में है. कहीं कहीं सम्मान राशि आने से महिलाएं खुश हैं, तो कहीं मोबाइल में पैसे आने का मैसेज आ गया, लेकिन सम्मान राशि नहीं आई. ऐसी महिलाएं स्वयं को ठगा महसूस कर रही हैं. ऐसी महिलाएं सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहीं है तथा गुस्से में हैं. बुधवार को घाटशिला प्रखंड के कई गांव की महिलाएं बीडीओ यूनिका शर्मा से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. लेकिन वे कार्यालय में नहीं थीं. लिहाजा बगैर मुलाकात के महिलाएं लौट गईं. महिलाओं ने कहा कि चार जनवरी की रात तकरीबन आठ बजे मोबाईल में मैसेज आया जिसमें खाते में 2500 रुपए भेजे जाने की बात थी. इससे लाभुकों को लगा कि चुनाव से पहले सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरा हो गया. मैसेज देखने के बाद जब खाते से पैसे की निकासी करने गईं तो पता चला कि पैसे नहीं डाले गए हैं. संबंधित बैंक से जानकारी लेने पर बैंककर्मी ने कहा कि खाते में राशि नहीं आयी है निराश होकर महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. महिलाओं के प्रखंड कार्यालय पहुंचने के समय बीडीओ अपने कार्यालय में बैठी थी.
इसे भी पढ़ें : ठनठनी घाटी में बाइक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, मौत
लेकिन ज्योंही महिलाओं ने मिलने का प्रयास किया उसी दौरान बगैर मिले बीडीओ उठकर बाहर चली गयीं. जिससे महिलाएं नाराज हो गईं. महिलाओं ने कहा आखिर वे लोग अपना दुखड़ा किसे सुनायेंगे. अगर दो-चार दिन के अंदर खाते में पैसे नही आते हैं तो वे आंदोलन के लिए विवस होंगी. हालांकि जानकार का मानना है कि अगर मैसेज आया है तो राशि भी आएगी।, लेकिन एक दो महिला की बात नहीं आने की शिकार दर्जनों महिलाएं है, इसमें उपर से ही गड़बड़ी हुई है. ब्लॉक पहुंचने वाली महिलाओं में बड़ाजुड़ी गांव की बेला रानी भकत, विनोती भकत, नितु भकत, सुमित्रा भकत,रुपाली भकत, विना पानी भकत, देवली गांव के जोबारानी दास,सविता नामाता, ठुनठुनी पातर समेत दर्जनो महिलाएं शामिल थी.
बीडीओ ने राशि दिलाने का भरोसा दिया
जिन महिलाओं के साथ इस तरह की समस्या हुई है. वह अपना आधार कार्ड के जेरॉक्स कॉपी के साथ मैसेज हमें जमा करें, वह विभाग को मैसेज भेजकर इसको सही कराएंगे, अभी तो सभी चीज ऑनलाइन है, महिलाओं के एकाउंट में जरूर राशि आएगी.
इसे भी पढ़ें : राखा कॉपर में भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान