
- 9 मोबाइल फोन बरामद, गणेश पूजा मेले में बड़ी वारदात की बना रहे थे योजना
- गणेश पूजा के दौरान बड़ी चोरी की थी योजना, पुलिस ने वक्त रहते किया खुलासा
जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी में संलिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को धर दबोचा। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के पास से “कुल 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में पहली बार हुआ सफल ऑर्बिटल एथरेक्टॉमी
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई, पकड़े गए युवकों से पूछताछ जारी
एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी युवक विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करते थे। वे आगामी गणेश पूजा मेले में बड़ी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं और इस दिशा में जांच जारी है।