
देवघर : जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पर्यटन और संस्कृति मामलों के स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय झा मंगलवार देवघर पहुंचे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा उपस्थित थे. संजय झा के पुश्तैनी पुरोहित श्याम महाराज के ने पूजा करवाया. पूजा के बाद बेनी माधव झा ने बैद्यनाथ कॉरिडोर संबंधित मामला उठाया. जिस पर संजय झा ने आस्वस्त किया कि केंद्रीय पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के अधीनस्थ अभी कोई ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. यदि भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो, यहां के परंपरागत समाज के संरक्षण एवं हितों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इसी आधार कार्य योजना बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कोई नेता देश में नहीं : एचडी देवेगौड़ा