
जमशेदपुर : शहर में एक तरफ अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी तरफ युवा मनचले भी सड़क पर गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो साकची थाना अंतर्गत अग्रसेन भवन के समीप की है. जहां मनचले युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें लाठी- डंडे, बेल्ट, लात- घूंसे जमकर चले. यह सिलसिला करीब आधे घंटे तक चलता रहा. राहगीर जहां मूक दर्शक बने रहे वहीं पास से गुजर रही लड़कियां युवकों के इस हरकत से डर कर इधर-उधर भागती नजर आई. हालांकि वीडियो का अधिकारिक प्रमाण नहीं हैं। रडार न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें : RADAR विशेष : धर्मांतरण का घिनौना खेल या साजिश ?, 3 वर्षों में 13.13 लाख मातृशक्ति गायब !