
पोटका : डालसा सचिव के निर्देश पर पोटका प्रखंड अंतर्गत चांदपुर पंचायत के भुजुडीह गांव के ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के साथ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया ।और तम्बाकू के उपयोग के कारण विभिन्न प्रकार के होने वाले बीमारी के बारे में बताया और इसके प्रति सावधान किया गया आये दिन अत्यधिक तम्बाकू के उपयोग के कारण मुँह के कैंसर से ग्रसित मरीज ज्यादातर देखने को मिलते हैं। जिसकी स्थिति अति भयावह होती है। इसे कैंसर से ग्रसित मरीज बीमारी के कारण अपना जान भी गवां बैठते हैं। हमें जरूरत है नशीली पदार्थ से दूर रहने का और आने वाले पीढ़ी को इसके दुष्परिणाम से अवगत करते हुए जागरूक करने का। ग्रामीणों को नशा से दूर रहने का शपथ दिलाया गया और अपने स्वयं के परिवार,मित्र तथा समाज को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया।मौके पर डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल छाकु माझी एवं गांव के महिलाओं और बच्चे मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Gua: सेल प्रबंधन के नव निर्मित घर के निर्माण कार्य में अनियमितता, मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ने किया दौरा