
सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चांडिल और नीमडीह के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने का असर यात्री ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है।
रद्द हुई ट्रेनें
68093/68023 खड़गपुर–झाड़ग्राम–पुरुलिया मेमू (9 अगस्त)
68024/68094 झाड़ग्राम–पुरुलिया–खड़गपुर मेमू (9 अगस्त)
20898 रांची–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (9 अगस्त)
20897 हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (9 अगस्त)
बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनें
12801 भुवनेश्वर–नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (8 अगस्त)
22843 बिलासपुर–पटना एक्सप्रेस (8 अगस्त)
22891 हावड़ा–रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (9 अगस्त)
22892 रांची–हावड़ा एक्सप्रेस (9 अगस्त)
12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–हावड़ा एक्सप्रेस (7 अगस्त)
08612 अजमेर–सांतरागाछी स्पेशल
12820 आनंद विहार टर्मिनस–भुवनेश्वर एक्सप्रेस (8 अगस्त)
28182 कटिहार–टाटानगर एक्सप्रेस (8 अगस्त)
12876 आनंद विहार टर्मिनस–पुरी एक्सप्रेस (8 अगस्त)
शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
18011 हावड़ा–चक्रधरपुर एक्सप्रेस (8 अगस्त) आद्रा में समाप्त होगी।
18012 चक्रधरपुर–हावड़ा एक्सप्रेस (9 अगस्त) आद्रा से शुरू होगी।
यात्रियों से अपील है कि सफर से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट से अवश्य लें।
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल में दो गुड्स ट्रेनें आपस में टकराई, कोई हताहत नहीं, तड़के 4 बजे हुई घटना