
आजाद हिंद फौज के ऐतिहासिक युद्ध स्थलों का करेंगे अवलोकन
आदित्यपुर : आदित्यपुर निवासी सह सुभाष चंद्र बोस मंच के अध्यक्ष पीके नंदी 15 फरवरी को मणिपुर के मैरांग स्थित आईएनए संग्रहालय भवन में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे. उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. आमंत्रण मिलने से गौरवांवित पीके नंदी ने बताया कि आठ दिन इस यात्रा के दौरान बर्मा सीमा से सटे गांवों और जंगलों में स्थित उन सभी युद्ध क्षेत्रों को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आजाद हिंद फौज ने अंग्रेजों से युद्ध किया था. उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को आजाद हिंद फौज ने ऐतिहासिक युद्ध में अंग्रेजों को हराकर विजय पताका फहराई थी. नेताजी की जीवनी से जुड़े तथ्य तथा दस्तावेज आईएनएस संग्रहालय में सुरक्षित रखे गए हैं. यात्रा के दौरान पीके नंदी इंफाल स्थित आरकेसीएस आर्ट गैलरी भी जाएंगे. वहां भी नेताजी से संबंधित चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने आयोजकों का धन्यवाद किया.
इसे भी पढ़ें : NPotka : अवैध बालू कारोबारी के बीच कभी भी हो सकती है हिंसा : सौरभ चटर्जी