
खड़गपुर: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटा यार्ड में लगातार बारिश और परिचालन संबंधी बाधाओं के चलते 19 जून 2025 को केजीपी (खड़गपुर) – टाटा सेक्शन की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी खड़गपुर रेल मंडल द्वारा जारी की गई है.
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
रेल प्रशासन ने निम्नलिखित यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है:
68013 / 68014 (खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू)
58027 / 58028 (खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर)
68016 / 68123 (टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू)
68006 / 68015 (टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू)
18019 / 18020 (जादुगोड़ा – धनबाद मेमू एक्सप्रेस)
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित रेलवे स्टेशन या आधिकारिक रेलवे पोर्टल से जानकारी प्राप्त कर लें. साथ ही, असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लगातार बारिश से चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ा, खोले गए सात रेडियल गेट