रामगढ़: रामगढ़ में गुरुवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अवैध खनन और अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह रोक सुनिश्चित करना था।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के खिलाफ किए जा रहे कार्यों की पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी। उपायुक्त ने पिछले कुछ समय में किए गए कार्यों की समीक्षा की और टास्क फोर्स को अवैध खनन पर और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अवैध मुहानों की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करनी होगी और उन्हें पूरी तरह से बंद करना सुनिश्चित करना होगा।
उपायुक्त ने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों और एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को निर्देश दिए कि अवैध मुहानों से किसी भी तरह का खनन न होने दें। इसके लिए डोजरिंग और निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, परियोजनाओं के महाप्रबंधक, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने जोर देकर कहा कि अवैध खनन और बालू परिवहन रोकने से न केवल प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा होगी, बल्कि कानून और व्यवस्था भी मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें :