Inter District Senior Women’s Cricket: प्रतीक्षा दूबे की कप्तानी में रामगढ़ का परचम लहराया, लोहरदगा टूर्नामेंट से बाहर

Spread the love

चाईबासा: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ग्रुप बी के चौथे लीग मैच में रामगढ़ ने लोहरदगा को 99 रनों से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की. चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लोहरदगा को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

रामगढ़ की सधी हुई बल्लेबाज़ी, कप्तान प्रतीक्षा का कमाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रामगढ़ की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 227 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने 49 रनों की संयमित पारी खेली, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनके अलावा श्रेया प्रिया ने 40, प्रिया पटेल ने नाबाद 32, प्रगति कुमारी ने 31, सुधा कुजूर ने नाबाद 30 और सुलेखा कुमारी ने 26 रनों का योगदान दिया. लोहरदगा की ओर से हंसिका कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

लोहरदगा की पारी लड़खड़ाई, लक्ष्य के सामने नहीं टिक सकीं बल्लेबाज़

227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लोहरदगा की टीम 34.2 ओवर में 128 रनों पर ही सिमट गई. कप्तान इशिका भगत ने 34 और आफरीन खान ने 30 रन बनाए, पर बाकी बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे. रामगढ़ की ओर से गेंदबाज़ी में भी कप्तान प्रतीक्षा दूबे ने जलवा दिखाया और 9 रन देकर 2 विकेट झटके. अमिषा परमार ने भी 10 रन देकर 2 विकेट लिए. प्रगति कुमारी, खुशी राठौड़ और अंजलि यादव को भी एक-एक सफलता मिली.

हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्रतीक्षा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में रामगढ़ की कप्तान प्रतीक्षा दूबे को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया. उन्हें पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम महिला चयन समिति के सदस्य गुरमीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया.

 

 

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: राँची ने लोहरदगा को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

 


Spread the love

Related Posts

Gamharia: वर्षों से बंद पड़े तेल मिल पर कब्जा करने पहुंची महिलाएं, एक हिरासत में

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित गोपाल ऑयल मिल में गुरुवार को लगभग तीस से पैंतीस महिलाओं ने जबरन कब्जा कर लिया. वर्षों से बंद पड़ी इस…


Spread the love

Deoghar: एथलीट विष्णु मुर्मू को डॉ. सुनील खवाड़े ने भेंट किया जेवलिन, 10 हजार रुपये की नकद राशि भी मिली

Spread the love

Spread the loveदेवघर: देवघर के स्थानीय इनडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावान एथलीट विष्णु मुर्मू को डॉ. सुनील खवाड़े की ओर से एक जेवलिन और 10 हजार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *