मुरी: मुरी में आज कैथोलिक चर्च की ओर से खीस्त राजा पर्व के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह को खीस्त राजा के रूप में स्मरण करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। शोभायात्रा का नेतृत्व फादर विलियानुस और सेलेना ने किया।
चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि इसी दिन प्रभु यीशु मसीह को खीस्त राजा घोषित किया गया था। इसी स्मृति में हर वर्ष यह शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ शामिल होते हैं।
शोभायात्रा के दौरान प्रतिभागी धार्मिक बैनर और जयघोष के साथ आगे बढ़ते हुए भारत माता अस्पताल परिसर पहुँचे। यहां प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के क्षमा, प्रेम और शांति के संदेश को मानव धर्म की एकता से जोड़कर प्रस्तुत किया गया।