Rotary Club Jamshedpur West के कार्यक्रम में छात्र बने हरियाली के दूत, उठाए तीखे सवाल

Spread the love

जमशेदपुर : रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा में आयोजित एक प्रेरक सत्र में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए न सिर्फ प्रेरित किया गया, बल्कि उन्हें इस दिशा में ठोस कदम उठाने की शपथ भी दिलाई गई.

छात्रों से सीधे संवाद में बोले पर्यावरणविद डॉ. विक्रांत तिवारी

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध पर्यावरणविद और सामाजिक उद्यमी डॉ. विक्रांत तिवारी ने छात्रों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि बदलाव सिर्फ चर्चा से नहीं, ठोस कदमों से आता है. उन्होंने कहा, “प्राकृतिक संसाधन हमारी जरूरतों के लिए हैं, लालच के लिए नहीं.”

छात्रों ने उठाए तीखे और विचारोत्तेजक सवाल

सत्र में छात्रों ने अपनी जिज्ञासाएं खुलकर सामने रखीं.

कक्षा 9 की छात्रा पायल ने बताया कि उनके स्कूल में ई-कचरे के लिए अलग संग्रहण की शुरुआत की गई है.

आयुषी ने सवाल उठाया, “जब ग्लोबल वॉर्मिंग एक गंभीर सच्चाई है, तो सरकार इसे सर्वोच्च प्राथमिकता क्यों नहीं देती?”

मार्डी (कक्षा 10) ने कहा, “हमारे गांव में वर्षा जल बचाया जाता है, लेकिन शहरों में लोग उसे नालियों में बहा देते हैं. क्या गांव वाले अधिक समझदार हैं?”

इन सवालों का डॉ. तिवारी ने तार्किक और प्रेरणादायक उत्तर देते हुए सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समुदाय में भी इन मुद्दों पर संवाद शुरू करें.

हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की शपथ

कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को शपथ दिलाई गई कि वे विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन पर कम-से-कम एक पेड़ अवश्य लगाएंगे. उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करेंगे, और इस पहल के तहत रोटरी क्लब की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा.

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट के अध्यक्ष डॉ. अमित मुखर्जी, सचिव दीप्ति सिंह, जे. बी. सिंह, अनुपमा सहगल, नंदकिशोर अग्रवाल, अभिजीत मित्रा, श्री चौधरी, विद्यालय की प्रिंसिपल सेटेंग करकट्टा व शिक्षकगण उपस्थित थे.यह कार्यक्रम न केवल एक संवाद था, बल्कि छात्रों को पर्यावरणीय मुद्दों की गंभीरता से जोड़ने और उन्हें समाधान का हिस्सा बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास भी था.

 

इसे भी पढ़ें : NTTF Jamshedpur: एनटीटीएफ के 27 छात्र 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *