
देशी पिस्तौल बरामद, अन्य की तलाश में झापेमारी जारी
सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सापड़ा स्थित एक ढाबा में अपराधकर्मी बाबू दास को गोली मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियो अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा और आनंद दूबे को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से दोनों फरार थे. दोनों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मुकेश लुणायत ने एसआईटी का गठन किया था. घटना के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे. अंततः पुलिस ने जाल विछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई. दोनों की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने इसकी जानकारी मीडियाकर्मियों को दी. उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया थी.
इसे भी पुढ़ें : Adityapur: झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के पास कचरे के ढेर में लगी आग ने लिया विकराल रूप, बाइक समेत अन्य सामान जलकर हुआ खाक
खुफिया इनपुट पर पुलिस के हत्थे चढ़ें आरोपी
तकनीकी और खुफिया इनपुट के आधार पर 10 फरवरी की रात दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्तौल भी बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपितों में अजय बहादूर उर्फ अज्जू थापा (34 वर्ष) धीरजगंज, गम्हरिया, थाना आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां तथा आनंद दूबे (27 वर्ष) निवासी जमालपुर, सतवाहनी थाना आदित्यपुर, सरायकेला-खरसावां शामिल है. इससे पहले भी अजय बहादूर के खिलाफ आदित्यपुर थाना कांड संख्या 206/23 में हत्या के प्रयास (धारा 307) और आयुध अधिनियम समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया है. ज्ञातब्य हो कि घटना के बाद बाबू दास को टीएमएच में भर्ती कराया गया.जहां वह इलाजरत हैं. वहीं उसकी पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
पुलिस टीम में सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई अलम चांद महतो, एसआई विनोद टुडू, एसआई रविकांत पराशर, हवलदार सहदेव यादव तथा आरक्षी नीतीश कुमार पांडेय शामिल थे।. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी रखे हुए है.
इसे भी पुढ़ें : Adityapur: वार्ड नंबर 15 में पेयजल संकट गहराया, संघर्ष समिति का निगम कार्यालय पर प्रदर्शन