सरायकेला: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने विधानसभा में चांडिल डैम के दायीं मुख्य नहर के निर्माण और डैम की गाद मिट्टी की सफाई की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि चांडिल डैम के निर्माण से प्रभावित डूब क्षेत्र और विस्थापितों को सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए दायीं मुख्य नहर का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, जिसे सुवर्णरेखा परियोजना के तहत स्वीकृति मिली थी.
विधायक का बयान
विधायक सविता महतो ने यह भी कहा कि चांडिल डैम की बायीं मुख्य नहर का निर्माण उड़ीसा और बंगाल राज्यों को पानी आपूर्ति के लिए किया गया है, जिससे डूब क्षेत्र के बाहर के लोग असंतुष्ट हैं. इस मुद्दे को लेकर जनता में आक्रोश भी देखा जा रहा है.
सरकार से निवेदन
सविता महतो ने सरकार से दायीं मुख्य नहर का निर्माण पाइपलाइन के माध्यम से लिफ्ट इरीगेशन प्रणाली से करने और चांडिल डैम की गाद मिट्टी की सफाई करने की मांग की है, ताकि सिंचाई के लिए आवश्यक जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और लोगों को उनके अधिकार मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने जेएसएलपीएस की महिलाओं को उचित मानदेय और सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की