
पटमदा : पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के सभी पंचायतों में टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के द्वारा प्रत्येक पंचायत में दो दिवसीय डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जानकारी देते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन के ब्लॉक कोडिनेटर अरुण मांडी ने बताया कि अभी तक दो पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आधार कार्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने, मोबाइल का सुरक्षित उपयोग, किसी भी तरह के ऑनलाइन काम के दौरान बिना जानकारी की अपनी सभी सूचना शेयर करने से बचने सहित ऑनलाइन से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. प्रशिक्षु दीपक कोड़ा ने सभी को प्रशिक्षण दिया. प्रत्येक बैच में चालीस-चालीस प्रशिक्षणार्थी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुस्को स्कूल साउथ पार्क में 12वीं के छात्रों को किया गया सम्मानित