
गम्हरिया: थाना के समीप स्थित निप्पोन क्रायो कंपनी में काम से निकाले गये कामगार संजीव महतो के मामले को लेकर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं की वार्ता कंपनी प्रबंधन के साथ हुई. इसमें मामले पर चर्चा करते हुए कामगार को फाइनल सेटलमेंट देने की मांग की गयी. इस पर प्रबंधन द्वारा सोमवार तक का समय लिया गया. वार्ता में कंपनी के प्लांड हेड प्रहलाद चौधरी, एजेंसी के प्रतिनिधि व पूरिव विधायक अरवंद सिंह, तरूण महतो, जेएलकेएम से केंद्रीय सचिव अमीन मंडल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई, कोल्हान अध्यक्ष एससी मोर्चा राजा कालिंदी, जिलाध्यक्ष दीपक महतो आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेः Gamhariya : गम्हरिया अंचल कार्यालय में विशेष शिविर लगाकर ली गयी आवेदन