
बहरागोड़ा : बुधवार को बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में शामायिता मठ एवं आईएसएफ नई दिल्ली एवं बहरागोड़ा महिला किसान प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा एक कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि असित मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मिंडा, मुखिया झुमा रानी नायक उपस्थित हुए.
दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
वहीं सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्वविलम्बी महिला तथा पुरूष किसान प्रशिक्षण लेने पहुंचे. जिसमें किसानों के टीम लीडर सौरभ हलदार द्वारा विभिन्न प्रकार के खेती व पशुपालन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. जिसमें धान की फसल में पैदावार बढ़ाने, बकरी पालन, बत्तख पालन, मुर्गी पालन, विभिन्न प्रकार के सब्जियों की खेती, मशरूम की खेती कर किसान कैसे अपना मुनाफा अधिक से अधिक कर सके इस बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. वहीं कार्यक्रम का संचालन सत्यबान पैड़ा ने किया. इस मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला किसान प्रड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ मधुमिता दास, मौसमी करण, अनिता पैड़ा,आसालता मुंडा,प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, बीटीएम, बीपीएम नियाज अहमद आदि समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagora : दूधकुंडी गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसल किया नष्ट