तुलसी भवन का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित

Spread the love

जमशेदपुर : आजकलब पिकनिक में फुहड़ता, नशाखोरी एवं अव्यवहारिक आचरण एवं अश्लील गानों की तेज ध्वनि घर कर गई है। फलस्वरूप सभ्य लोग परिवार संग सार्वजनिक रमणीय स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए जाने से कतराने लगे हैं। वहीं शहर की  सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन ने मानगो गांधी घाट में पिकनिक का आयोजन किया. समाज के लोगों ने बहुत ही शालीनता के साथ पिकनीक आनंद उठाया. जो औरों के लिए सीख है। समाज में ऐसे आयोजनों से ही समरसता कायम हो सकती है। वार्षिक वनभोज सह परिवार मिलन कार्यक्रम संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अतिथि के रुप में डाॅ. अंगद तिवारी एवं शिवपूजन सिंह शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Co-Operative College में मनाया गया युवा दिवस, विवेकानंद के विचारों से किया युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन

विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया

कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। जलपान के पश्चात काव्य पाठ, गीत संगीत के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । खेलकूद में बच्चें, महिलाएं, विभिन्न आयुवर्ग के पुरुष न केवल सम्मिलित हुए बल्कि अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किये। इस दौरान कुल 19 श्रेणियों में प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किए गए । खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन प्रसन्न वदन मेहता ने की । भव्य काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। इसमें साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी। काव्य गोष्ठी का संचालन डाॅ. यमुना तिवारी व्यथित एवं डाॅ. अजय कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया ।

इसे भी पढ़ें : Railway: आद्रा मंडल में विकास कार्य का असर, इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

काव्य गोष्ठी में इन लोगों ने भाग लिया

काव्य गोष्ठी में भाग लेने वालों में प्रमुख रहें डाॅ. वीणा पाण्डेय भारती, अशोक पाठक चौधरी, पूनम महानंद, नीलिमा पाण्डेय, डाॅ. उदय प्रताप हयात, नीलाम्बर चौधरी, शकुन्तला शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र साह ‘राज’ , उषा झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वसंत जमशेदपुरी, ममता कर्ण, हरिहर राय चौहान, आरती श्रीवास्तव, जय श्री शिवकुमार, कन्हैया लाल अग्रवाल, बलविन्दर सिंह, पूनम सिंह, रंदी सत्यनारायण राव, विद्या शंकर विद्यार्थी, हरभजन सिंह रहबर, अरुणा झा, रमेश कुमार, रीना सिन्हा, डाॅ० अरुण सज्जन , सुदीप्ता जेठी राउत, रीना गुप्ता, धर्मचन्द्र पोद्दार, वीणा कुमारी नंदिनी, सूरज सिंह राजपूत एवं डाॅ० दिलीप कुमार ओझा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ‘जन सत्याग्रह’ ने सब्जी विक्रेताओं और फुटपाथ पर सोने वाले बेसहारों के बीच बांटा कंबल

अतिथियों ने पुरस्कृत किया 

आयोजन को सुचारु रुप से संपन्न कराने में तुलसी भवन के राकेश कुमार, संजय मिश्रा, रितेश कुमार, सोनू गिरी, सुभाष कुमार, शशि भूषण, अजित शर्मा एवं प्रदीप चटर्जी की सराहनीय भागीदारी रही । भोजन के उपरांत तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ. प्रसेनजित तिवारी के संचालन में समापन सत्र आयोजित हुई साथ ही दिन भर चले विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम में आएं अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया । अंत में संस्थान के सह सचिव विद्यासागर लाभ द्वारा वनभोज में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।

इसे भी पढ़ें : Ghatsila: वार्षिक मिलन समारोह में स्वर्णरेखा के तट पर गूँजा सामूहिक सूर्य नमस्कार का मंत्र

ये थे उपस्थित

तुलसी भवन कार्यकारिणी एवं साहित्य समिति के तमाम सदस्यों के साथ शहर के अन्य साहित्यकारों में डाॅ० आशा गुप्ता, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, मनीष वदंन, डाॅ० सुनीता बेदी, सुरेश प्रणय, संतोष चौबे, सूर्या चौबे, सुरेश चन्द्र झा, सोनी सुगंधा, नीता सागर चौधरी, अजय प्रजापति, निवेदिता श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, नीलम पेडिवाल, उमा पाण्डेय, पूनम शर्मा स्नेहिल, विक्रमा सिंह देहदुब्बर, सुधा प्रजापति, लक्ष्मी सिंह, कन्हैया दुबे, दीपक कुमार, बलिराम शर्मा, माया नन्द झा समेत नगर के गणमान्य लोग सपरिवार उपस्थित हुये ।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अखंड संकीर्तन की तैयारियों को लेकर गोविंदपुर में वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *