- झामुमो प्रखण्ड कोषाध्यक्ष बाबू लाल मुर्मू ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- खेलों से समाज में बढ़ती है भाईचारा और अनुशासन की भावना
घाटशिला : घाटशिला पंचायत के राजस्टेट में आयोजित दो दिवसीय कैरमबोर्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ झामुमो, घाटशिला प्रखण्ड कोषाध्यक्ष बाबू लाल मुर्मू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मानसिक रूप से भी इंसान को मजबूत बनाता है। ऐसे आयोजन युवाओं में ऊर्जा और सकारात्मकता भरते हैं तथा समाज में नई दिशा देते हैं। कल इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उत्क्रमित विद्यालय को 10+2 के रुप में उत्क्रमित कराया जाएगाः सरयू राय
खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, प्रतियोगिता का आगाज हुआ शानदार
बाबू लाल मुर्मू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि खेलों से आपसी भाईचारा और अनुशासन की भावना को बल मिलता है और यही इस आयोजन का मुख्य संदेश है। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से प्रखण्ड संगठन सचिव मोहम्मद जलील, पंचायत अध्यक्ष सुब्रतो दे, आयुष सिन्हा, रंजन गोराई, दिलीप नंदी, दीपांकर दत्ता, शुभंकर दत्ता और जय मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।